105 Views

मुगल खानदान के ‘वंशज’ ने बीजेपी को याद दिलाया राम मंदिर निर्माण का वादा

गोरखपुर। मुगल वंश के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा करने वाले याकूब हबीबउद्दीन तुसी ने भारतीय जनता पार्टी को राम मंदिरनिर्माण का वादा याद दिलाते हुए कहा है कि वह इस मामले में बीजेपी के सहयोगी दलों से मदद लेंगे।  तुसी ने गोरखपुर में कहा,‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनेक ईमेल भेजकर राम मंदिर के निर्माण के लिये आग्रह किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अगर बीजेपी इस सिलसिले में कोई पहल करने में नाकाम रहती है तो मैं मंदिर निर्माण के लिये उसके सहयोगी दलों की मदद लूंगा।  याकूब हबीबउद्दीन तुसी ने दावा किया कि वह मुगल खानदान के चश्मचिराग हैं और उनके इस दावे को वर्ष 2002 में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। तुसी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने शंकराचार्य स्वरूपानन्द से सम्पर्क किया।  वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर भी इसलिए आए हैं, ताकिराममंदिरनिर्माणकेलिएलोगोंकोप्रेरितकियाजासके।जल्दहीवहप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकेसंसदीयनिर्वाचनक्षेत्रवाराणसीभीजाएंगे।

————————–

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top