150 Views

मी टू हंसते हुए बोलीं हेमा मालिनी, मुझे कुछ नहीं लगता है

मुम्बई। अभिनेत्री हेमा मालिनी कई बार अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। मुंबई में आयोजित अभिनेता संजय खान की ऑटोबायॉग्रफी के लॉन्च में पहुंचीं हेमा मालिनी से जब मी टू अभियान से जुड़ा सवाल किया गया तो उनके जवाब से उपस्थित पत्रकार भी चौंक गए। उन्होंने तमाम महिलाओं द्वारा यौन शोषण की घटनाओं के सवाल पर कहा कि उन्हें कुछ भी शॉकिंग नहीं लगता है। जवाब देने के बाद हंसते हुए वह तेजी से आगे निकल गईं। हेमाजी से सवाल किया गया था कि इन दिनों मी टू अभियान के तहत देश भर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर खुलकर बातें कर रही हैं। आपने भी हमेशा महिलाओं के उत्थान पर बात की है। क्या कहेंगी मी टू अभियान के बारे में? हेमाजी ने जवाब में कहा, ‘महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए, उन्हें किसी और पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है। महिलाओं को समझना होगा कि वह कौन हैं और खुद को अपने आस-पास के नकरात्मक चीजों से प्रॉटेक्ट भी करना होगा। कोई और आपकी मदद नहीं कर सकता है।’ मी टू अभियान के जरिए बहुत सी शॉकिंग घटनाएं सामने आई हैं। आपको क्या लगता है? हेमा मालिनी ने जवाब दिया, ‘मुझे कुछ नहीं लगता है।’ यह जवाब देते हुए हेमा मालिनी मुस्कुरा रही थीं और जैसे अपनी बात कहते ही वह हंस पड़ीं। शायद उन्हें डर था कि उनसे कोई और मुद्दे वाला सवाल न पूछ लिया जाए, इसलिए वह हंसते हुए तेजी से आगे बढ़ गईं। इस मौके पर पत्रकारों को उम्मीद थी महिलाओं के उत्थान को लेकर चिंता में रहने वाली हेमा मालिनी मी टू अभियान पर महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए कोई संदेश देगीं। मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के मामले में बॉलिवुड से अब तक नाना पाटेकर, अलोक नाथ, सुभाष कपूर, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, भूषण कुमार, रजत कपूर, सुभाष घई, साजिद खान, विकास बहल, मुकेश छाबड़ा, पियूष मिश्रा, शक्ति कपूर, शाम कौशल, चेतन भगत, विनोद दुआ, अनु मलिक, रोहित रॉय, विकी सिदाना, रघु दीक्षित, वरुण ग्रोवर, विवेक अग्निहोत्री, गौरांग दोशी, सुहैल सेठ सहित तमाम और लोगों का नाम सामने आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top