113 Views

मी टू मूवमेंट के सवाल पर चुप रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन

मुम्बई। मी टू मूवमेंट की हवा पूरे देश में तेज हो रखी है। मीटू की इस आंधी में विकास बहल, सुभाष कपूर, आलोक नाथ, साजिद खान जैसे कई नाम सामने आए, जिनपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए गए। इस मूवमेंट को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन से भी सवाल पूछा गया।  इनमें से कइयों को अपने ऊपर लगे इन आरोपों के कारण अपने नए प्रॉजेक्ट्स छोड़ने पड़े। बॉलिवुड के तमाम स्टार्स इस अभियान में महिलाओं के सपॉर्ट में एकजुट नजर आ रहे हैं।  अपने विचारों को खुलकर रखने वालीं ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से जब एक इवेंट में मी टू मूवमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। बता दें कि ऐश्वर्या ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस से जुड़े एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनसे इस मीटू अभियान को लेकर सवाल किया गया। ऐश्वर्या इस मौके पर बिना कोई जवाब दिए वहां से चुपके से निकल गईं। हालांकि इससे पहले ऐश्वर्या कह चुकी हैं कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश में इस मूवमेंट में तेजी आई है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह पहले भी इन मुद्दों पर बोलती आई हैं और आगे भी बोलेंगी।  वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या की अगली फिल्म ‘गुलाब जामुन’ है और इस फिल्म में वह अपने हज्बंड अभिषेक बच्चन के साथ आएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top