नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक को अपनी ही पत्नी को मैसेज भेजना महंगा पड़ गया। मामला जिले के सारणी का है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अश्लील मैसेज भेजा था। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में कर दी। वहीं जब मामला कोर्ट में पहुंचा को सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है। मामले में जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक सारणी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को चर्म रोग होने के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और वहीं रहने लगी। महिला ने अपने पति से कहा कि जब तक उसकी बीमारी ठीक नहीं होती वह उसके साथ नहीं रहेगी। जिसके बाद आरोपी युवक भड़क गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने महिला अश्लील मैसेज भेजे और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने जिस मोबाइल पर मैसेज भेजे थे वह पीड़िता की भाभी का था। पति की ऐसी हरकत के बाद पीड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने जब कोर्ट में आवेदन के लिए याचिका दायर की तो वहां भी उसे रहात नहीं मिली। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने आरोपी युवक की याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।