नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कोच रोलैंट ओल्टमैन्स को सोमवार को मलयेशियाई पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। मलयेशियाई हॉकी परिसंघ (एमएचसी) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि कोच रोलैंट ओल्टमैन्स का मलयेशियाई हॉकी परिसंघ में स्वागत है। उन्हें राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह मलयेशियाई हॉकी को अगले स्तर पर ले जाने में मदद करेंगे। एमएचसी के अध्यक्ष दातुक सेरी सुभाहन कमल ने संवाददाता सम्मेलन में ओल्टमैन्स की नियुक्ति की पुष्टि की। लंबे समय तक टीम से जुड़े रहे स्टीफन वान हुईजेन को सहायक कोच और टीम मैनेजर नहीं बनाया गया है। ओल्टमैन्स की मुख्य प्राथमिकता मलयेशिया को अगले साल क्वॉलीफाइंग टूर्नमेंट के जरिए 2020 तोक्यो ओलिंपिक खेलों में जगह दिलानी है। एशियाई खेलों में जापान से फाइनल में हारने के कारण मलयेशिया सीधे क्वॉलीफाई करने का स्वर्णिम अवसर गंवा बैठा था। ओल्टमैन्स को पिछले साल सितंबर में भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
