नई दिल्ली। कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के जरिए अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई है और अभी तक इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंगना के होते हुए भी अंकिता ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना फैन बना दिया है। फिल्म रिलीज के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो स्क्रीनिंग के दौरान की है। जब अंकिता का नाम किरदार के साथ क्रेडिट में सामने आया तो उन्होंने ये स्पेशल पोस्ट लिखा, ‘आखिरकार मेरा सपना सच हुआ। हार्डवर्क रंग लाया। खुद को बड़े पर्दे पर झलकारीबाई का किरदार निभाते देखना, सच में इमोशनल कर देने वाला मोमेंट था। मैं इस मोमेंट के लिए सबको थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे इस लक्ष्य को पाने में मेरी मदद की।’ अंकिता ने आगे लिखा, ‘मैं एकता कपूर मैम को धन्यवाद कहना चाहूंगी। उन्होंने मेरे अंदर के टैलेंट को पहचाना। सीरियल पवित्र रिश्ता ने मुझे पूरे देश में पहचान दी। खास तौर पर जी ग्रुप को शुक्रिया। कंगना रनौत का बतौर कोस्टार और डायरेक्टर धन्यवाद। मैं मीडिया को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं आज जहां हूं, उसकी वजह मेरे फैंस है।मेरी खुशी और प्यार को दर्शाने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’ बता दें कि फिल्म ने पहले दिन जहां 8.75 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 18.10 करोड़ की कमाई की है जिस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में 26.85 करोड़ की कमाई कर ली है। मणिकर्णिका करीब 50 देशों में रिलीज हुई है। भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज में 700। इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
89 Views