मंगलुरु। रेस्तरां में खाना-खाने के बाद शायद ही किसी ग्राहक ने इतनी बड़ी टिप दी हो। बोलियार के एक फिश रेस्तरां में पार्टनर हनीफ मोहम्मद को उस वक्त यकीन नहीं हुआ जब मंत्री जमीर अहमद खान ने न सिर्फ 25,000 रुपए टिप में दिए बल्कि उनके खाने की तारीफ भी की। खान इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने हनीफ को मक्का भेजने का ऑफर तक दे डाला। खान गुरुवार को एक ऑफिशल मीटिंग के लिए गए थे। लंच के लिए वह ‘फिश मार्केट’ गए। उनके साथ और भी कई लोग थे। रेस्तरां में दूसरे पार्टनर अंसार ने बताया कि पॉम्फ्रेट और अंजल के साथ मछिलयों की कई वैरायटी परसीं। खान ने कहा कि उन्होंने कभी इतना स्वादिष्ट सीफूड नहीं खाया। खान ने कुक को बुलाया।
उन्होंने हनीफ को अपने पास बैठाया और अपनी ही प्लेट से खाना खिलाया। उन्होंने सारे कर्मचारियों को 20,000 रुपए टिप दी और हनीफ को 5,000 रुपए दिए। मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट ने हनीफ की सारी डीटेल्स ले लीं। हनीफ ने बताया कि वह सोच से परे एक लम्हा था। उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद को सर्व कर चुके हैं लेकिन कुकिंग के लिए ऐसी तारीफ कभी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि 18 साल की प्रफेशनल लाइफ में यह यादगार दिन था। हनीफ तीन साल पहले तक खाड़ी के देशों में काम करते थे। उसके बाद वह इस रेस्तरां में पार्टनर हो गए। खान इससे पहले भी अपने बड़े दिल के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने दो हफ्ते पहले जोडूपला में हुए भूस्खलन में बचावकार्य में मदद करने वाले चार युवाओं को 1 लाख रुपए का इनाम दिया था। उसी दिन उन्होंने शहर के एड्स पीड़ित बच्चों के लिए बने ‘स्नेहदीप’ को 10 लाख रुपए डोनेट किए थे।