119 Views

भारत की हार के बाद गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 60 रनों से हारने के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज भी 1-3 से गंवा दी है। अब पांचवां व अंतिम टेस्ट महज औपचारिकता है। इस हार के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर आलोचकों ने जमकर निशाना साधा है लेकिन सीरीज में अब तक अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली पर भी शब्दों के वार कम नहीं हो रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी व चयन के तरीके पर तमाम सवाल उठाए जा चुके हैं। अब ताजा बयान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दिया है।
सुनील गावस्कर भारतीय टीम की इस हार से बेहद निराश हैं और उन्होंने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर बात करते हुए इंडिया टुडे से कहा, ‘सभी इस नतीजे को देखने के बाद निराश होंगे क्योंकि जब विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी तब लगा था कि टीम अब उनकी अगुवाई में एक नई दिशा में जाएगी। टीम में जीत की भूख नजर आई थी और कोहली की अगुवाई में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जागी थी। सबको लगा था कि वो टीम में नया जोश लाएंगे। ऐसे में जाहिर तौर पर अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठेंगे।’ इसके अलावा सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमेशा ही मुश्किल होती हैं। उनके मुताबिक वेस्टइंडीज और श्रीलंका के दौरे महज अभ्यास जैसे थे। गावस्कर ने कहा, ‘सबको पता था कि भारत के लिए तीन सबसे कठिन दौरे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के होंगे। उससे पहले श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दौरे किसी अभ्यास से कम नहीं थे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top