122 Views

भारतीय हाकी टीम को झटका, सुनील का विश्व कप में खेलना संदिग्ध

भुवनेश्वर अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय हॉकी टीम को करारा झटका लगा है, घुटने की चोट के कारण अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील का टूर्नमेंट में खेल पाना संदिग्ध है। सुनील को इस महीने के आखिर में ओमान में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रोफी की तैयारी के लिए यहां चल रहे अभ्यास शिविर के दौरान पिछले सप्ताह चोट लगी थी।

विश्व कप से पहले कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह और धनराज पिल्लै एकादश तथा दिलीप टिर्की एकादश के बीच नुमाइशी मैच में सुनील बैसाखियों के सहारे दिखे हालांकि वह पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। सुनील ने कहा, ‘मुझे अभ्यास के दौरान चोट लगी है। पहले काफी सूजन हो गई थी और बाद में डाक्टरों ने यहां कहा कि घुटने के जोड़ में मामूली अंतर आ गया है।’ वह सफदरजंग स्पोटर्स इंजुरी सेंटर में गुरूवार को हॉकी इंडिया के डाक्टर बी के नायक से सलाह लेने दिल्ली आए हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह 28 नवंबर से शुरू हो रहा विश्व कप खेलने की स्थिति में हैं या नहीं। सुनील ने हालांकि उम्मीद जताई कि वह भारत में दूसरी बार हो रहे हॉकी के इस महासमर में भाग ले सकेंगे । उन्होंने कहा, ‘इस तरह की चोट से उबरने में आम तौर पर 4 सप्ताह लगते हैं। एक हफ्ता हो ही चुका है, लिहाजा मुझे उम्मीद है कि मैं खेल सकूंगा। कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अपने देश में अपने दर्शकों के सामने और भुवनेश्वर जैसी जगह पर विश्व कप खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। अगर मैं नहीं खेल पाता हूं तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।’ भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार सुनील को 9 साल पहले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नमेंट के दौरान अपने पिता के निधन की खबर मिली थी, लेकिन वह पूरा टूर्नमेंट खेलकर लौटे थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top