127 Views

भाभी ने बनाया ननद से संबंध, पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा पति

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसकी चचेरी बहन के साथ लेस्बियन संबंध स्थापित कर लिया है और उस पर ध्यान नहीं दे रही है। युवक ने सोमवार को इस बात की शिकायत पुलिस में की। युवक की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की फतेहपुर की रहने वाली है। जबकि उसकी कथित पार्टनर शिकायतकर्ता के घर पर शहर के कोतवाली पुलिस क्षेत्र में रहती है। शिकायत में युवक ने कहा है कि उसकी पत्नी शादी के कुछ समय बाद से उसकी चचेरी बहन के साथ संबंध बनाने लगी और उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। उसने कहा, ‘ जब से मेरी पत्नी ने चचेरी बहन के साथ संबंध बनाया है, हमारे बीच शारीरिक संबंध खराब हो चुका है।’
उसने बताया, ‘वह मेरी गौर मौजूदगी में उसके साथ रहती है। वह मेरे घरवालों और आसपास के लोगों से बचकर वहां जाती है। आसपास के लोग दोनों को समाज से बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं।’ हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोनों अब खुलकर मिलती है। युवक का कहना है कि शनिवार को परिवार ने दोनों को संबंध बनाते वक्त पकड़ लिया। मैंने उन्हें डांटा भी लेकिन वे वहां से नहीं हटीं। बल्कि वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। युवक के परिवार वालों का कहना है कि हमें नहीं पता दोनों के बीच क्या चल रहा था। इसके बाद भी हमारा बेटा उसे अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकारने को तैयार था। लेकिन उसने आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। वह किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले घटना के सभी कानूनी पहलू देखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top