123 Views

बुलंदशहर हिंसा: प्रशांत नट के घर पुलिस की दबिश, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का सीयूजी मोबाइल बरामद

नई दिल्ली। बुलंदशहर के स्याना में हुए बवाल के दौरान शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का सीयूजी मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने बीती रात मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर दबिश दी थी। इस दौरान टीम ने 6 मोबाइल बरामद किए। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस बरामदगी की पुष्टि की है।
ज्ञात हो कि 3 दिसबंर को बुलंदशहर में कथित गौवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा सुमित नाम के युवक की मौत भी हो गई थी। बता दें कि उपरोक्त घटना में अभी तक 36 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं घटना मे संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की लगातार कोशिशें जारी हैं जिसके लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। ज्ञात हो स्याना बवाल मामले में थाना स्याना में 04.12.18 को योगेशराज व 27 नामजद और 50-60 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था। मामले में धारा 147,148,149,124ए,332,333,353, 341,336,307,302,427,436,395 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top