नई दिल्ली. टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना की. बांग्लादेश को खिताबी मुकाबले में 3 विकेट से हराकर भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में एशिया कप जीत लिया. विराट ने ट्विटर पर बांग्लादेशी टीम के लिए भी मेसेज लिखा. विराट को इस टूर्नमेंट के लिए आराम दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली. 29 वर्षीय कैप्टन विराट ने लिखा, ‘खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सातवां एशिया कप खिताब हमारे नाम. बांग्लादेशी टीम को भी बधाई कि उसके प्लेयर्स ने हमें इतनी कड़ी टक्कर दी.’ भारत ने फाइनल में बांग्लादेश की पारी 222 रन पर समेट दी जिसके बाद अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 7 विकेट खोकर 223 रन बनाए और 3 विकेट से जीत दर्ज की. बांग्लादेश के लिए फाइनल में ओपनर लिटन दास ने 121 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 117 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय ओपनर शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे जिन्होंने 5 मैचों में कुल 342 रन रहे.
