125 Views

पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम गौरी बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

इस्लामाबाद पाकिस्तान ने पारंपरिक और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम गौरी बलिस्टिक मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया। यह 1,300 किमी की दूरी तक जा सकता है और इसकी जद में भारत के कई शहर आ सकते हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि थलसेना सामरिक बल कमान ने यह परीक्षण किया है और इसका उद्देश्य थलसेना सामरिक बल कमान की संचालन एवं तकनीकी तैयारी की जांच करना था।

इसने एक बयान में कहा है, ‘गौरी बलिस्टिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु आयुध 1,300 किमी तक ले कर जा सकती है।’ कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद हिलाल हुसैन ने थल सेना के सामरिक बल के प्रशिक्षण के मानक और संचालन की तैयारियों की सराहना की। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों और इंजिनियरों को बधाई दी। पाकिस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। भारत के पास न्यूक्लियर क्षमतायुक्त मिसाइले हैं ऐसे में उसके लिए बड़ी चुनौती है। बता दें कि यूपी एटीएस ने मिलटिरी इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान में डीआरडीओ के एक शख्स को न्यूक्लियर क्षमता से लैस ब्रह्मोस मिसाइल की खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में नागपुर से हिरासत में लिया। शख्स के पास से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। शक है कि आरोपी व्यक्ति ने ब्रह्मोस से संबंधित खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसियों को दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top