देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले एक व्यक्ति अपनी पत्नी के कहने पर शहर में मकान लेकर परिवार से अलग रहने को तैयार नहीं हुआ। इस वजह से उसकी पत्नी ने फांसी लगा कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई बार पहले भी विवाद हो चुका था। पति दुबई में नौकरी करता है और कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र का है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी सोनू दुबई में नौकरी करता है। लगभग 7 वर्ष पूर्व उसकी शादी कुसुम से हुई थी। दंपति का एक बेटा भी है। कुसुम अक्सर अपने पति से देवरिया शहर में क्वॉटर लेकर परिवार से अलग रहने की जिद करती थी। मगर सोनू अपने परिजनों को छोड़ने पर राजी नहीं था। बुधवार की रात को इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। कुसुम ने झगड़े की सूचना डायल 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। गुरूवार को सुमन ने कमरे में अपने को बंद कर लिया। काफी देर बाद तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। कुसुम की पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
116 Views