कैनेडा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने नाफ्ता डील मुद्दे पर यूएन असेम्बली में अमेरिका को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कैनेडा के साथ नाफ्ता डील मे जबरदस्ती नहीं की जा सकेगी। साथ ही ट्रुडो ने यह भी कहा कि यह संभव है कि मैक्सिको, अमेरिका और कैनेडा मे नया समझौता न हो।
105 Views