मुम्बई। सलमान खान के चहेते डॉगी ‘माय लव’ की आज मौत हो गई है, जो उनके परिवार के एक अहम सदस्य के तौर पर गिना जाता था। सलमान खान ने खुद ट्विटर पर अपने डॉगी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। सलमान ने अपने सबसे प्रिय डॉगी के जाने पर दुख जताते हुए कहा है, ‘मेरा सबसे खूबसूरत…माय लव आज इस दुनिया से चला गया। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।’ सलमान ने एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने डॉगी को किस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान के पास दो बुल मस्टिफ ‘मायसन’ और ‘माय जान’ थे। साल 2009 में मायसन की मौत के कुछ महीने बाद माय जान की तबीयत खराब रहने लगी थी और उसकी भी मौत हो गई। उनके एक और डॉग वीर की मौत साल 2015 में हो गई। कुछ महीने पहले ‘रेस 3’ रिलीज़ के समय सलमान ने अपने डॉगी की तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘मेरा प्यार सेल्फिश सॉन्ग सुन रहा।’
119 Views