124 Views

दिल्ली डेयरडेविल्स ने किया प्रवीण आमरे की भूमिका में बदलाव, कैफ को भी जोड़ा साथ

मुंबई। आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रवीण आमरे की भूमिका में बदलाव किया है और इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को भी अपने साथ जोड़ा है। आमरे, जो डेयरडेविल्स के सहायक कोच थे, और कैफ अब टीम के लिए नयी प्रतिभाओं की खोज करेंगे। कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कैफ इससे पहले दो साल के लिए आईपीएल में आई टीम गुजरात लायंस के फील्डिंग कोच भी थे। 37 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

सूत्रों के अनुसार, आमरे, जो पहले मुंबई की घरेलू टीम के कोच थे, भी नई भूमिका के लिए उत्साहित थे। वैसे भी आईपीएल नीलामी के बाद डेयरडेविल्स के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो रहा था। जैसाकि पहले भी खबर आई थी, दिल्ली डेयरडेविल्स के नए साझेदार, जेएसडब्ल्यू, फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ने के बाद से ही कुछ बदलाव करने के इच्छुक हैं। जेएसडब्ल्यू के आने के बाद सीईओ हेमंत दुआ को किसी दूसरे पद पर भेज दिया है। इसके अलावा टीम का नाम बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। 2018 के सीजन में आखिरी पायदान पर रहने के बाद से ही टीम प्रबंधन नाम बदलने के मसले पर विचार कर रहा है। दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। जब वक्त आएग तो हम खुद ही ऐलान कर देंगे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top