128 Views

थरूर की अंग्रेजी बनाम मोदी का संस्कृत श्लोक

नई दिल्ली। नवरात्र की शुभकामनाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन संस्कृत में कोई न कोई ट्वीट कर रहे हैं पीएम ने ऐसे ही एक श्लोक मेंकरपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलूशब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ जानने के लिए लोग उत्सुक हो गए सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा भी हुई इतना ही नहीं पीएम के इस आसानी से समझ न आने वाले ट्वीट को कांग्रेस नेता शशि थरूर के लिए जवाब माना गया, जो अपनी अंग्रेजी को लेकर फिर चर्चा में हैं

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमाइस श्लोक का अर्थ है, ‘आप अपने करकमलों में माला (दायें) और कमंडल (बायें) धारण करती हैं हे ब्रह्मचारिणी देवी, आपसे उत्तम और श्रेष्ठ और कुछ नहीं हो सकता प्रसन्न होकर आप हम सब पर कृपा करेंसोशल मीडिया पर पीएम के इस कठिन श्लोक को कांग्रेस नेता शशि थरूर के जटिल अंग्रेजी शब्दों का जवाब माना जा रहा है हाल में थरूर ने अपनी नई किताब का जिक्र करते हुए एक अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे कोई आसानी से समझ नहीं पा रहा पीएम मोदी पर लिखी अपनी किताबद पैरोडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टरके बारे में बताते हुए थरूर ने ट्वीट किया था  इसमें उन्होंने ‘floccinaucinihilipilification’ शब्द का इस्तेमाल किया था इसका मतलब होता है किसी बात की आलोचना करने की आदत, चाहे वो गलत हो या सही  खास बात यह है कि थरूर के ट्वीट के अगले ही दिन नवरात्र में मां दुर्गा की स्तुति से जुड़ा पीएम मोदी का ट्वीट आया पीएम ने अपने ट्वीट में संस्कृत का जो शब्द इस्तेमाल किया है, वह थरूर के अंग्रेजी के शब्द पर भी भारी पड़ता नजर आता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top