मुम्बई। सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान पपराजी के बीच बेहद पॉप्युलर है। मौजूदा स्टार किड्स में से तैमूर को सबसे फेमस कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। हालांकि, छोटी सी उम्र में स्टार बन चुके नन्हे तैमूर को लेकर सिलेब्रिटी पैरंट्स करीना और सैफ एक बात का खास ध्यान रखते हैं। सैफ और करीना दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं ऐसे में वह लगातार प्रॉजेक्ट्स में बिजी होने के साथ ही ट्रेवल भी करते रहते हैं। हालांकि, बेटे को लेकर दोनों ने एक रूल बना रखा है कि उनमें से कोई एक हमेशा तैमूर का ध्यान रखने के लिए उसके पास मौजूद रहेगा। इतना ही नहीं अगर दोनों एक ही समय पर बिजी हैं तो किसी एक को तैमूर को अपने साथ ले जाना होगा ताकि उसे अकेले न छोड़ना पड़े।
हाल ही में करीना कपूर जब शूटिंग में बिजी थीं और सैफ अपकमिंग फिल्म ‘बाजार’ के प्रमोशन में व्यस्त थे तो छोटे नवाब, बड़े नवाब के साथ दिखाई दिए। करीना और सैफ जिस तरह से तैमूर का ध्यान रखते हैं उससे यह साफ है कि भले ही दोनों स्टार हों लेकिन बेटे के मामले में वह किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। बता दें कि, जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इसी के साथ करीना अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी दिखाई देंगी।