124 Views

तनाव के बीच कई इलाकों में कर्फ्यू, जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी मुठभेड़ के बाद हुए ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों की ओर से सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है। हुर्रियत की ओर से घाटी में बंद का ऐलान किए जाने के बाद कई जिलों में इसके असर से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शनों की आशंका में कुलगाम और श्रीनगर समेत कई जिलों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। कश्मीर में अलगाववादियों के बंद के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा श्रीनगर के खान्यार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, मैसूमा, एम.आर.गंज और करालखुर्द थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा इन सभी इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है। कश्मीर में तनावपूर्ण हालातों के बीच राजधानी श्रीनगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और यहां सभी दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यापार और शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं।

बंद के बीच कश्मीर विश्वविद्यालय व राज्य के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सोमवार को निर्धारित परीक्षा टाल दी है। साथ साथ बारामुला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाओं को भी अस्थाई रूप से रोका गया है। घाटी में तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं प्रतिबंधित इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक के साथ सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की अतिरिक्त टीमों की तैनाती भी की गई है। बता दें कि रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ के बाद हुए एक ब्लास्ट में सात स्थानीय नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके बाद हुर्रियत की ओर से यहां पर बंद का आह्वान किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top