मुंबई। चीन की दुनिया की 57वें नंबर की खिलाड़ी झेंग साइसाइ 27 अक्टूबर से क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में होने वाले 125000 डालर इनामी महिला टेनिस टूर्नामेंट दूसरे एल एंड टी मुंबई ओपन में शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी होंगी। चौबीस साल की झेंग के अलावा पिछले साल की उपविजेता और दुनिया की 79वें नंबर की स्लोवेनिया की डेलिला जाकुपोविच, अमेरिका की 94वें नंबर की सचिया विकेरी और सर्बिया की 96वें नंबर की ओल्गा डेनिलोवी जैसी शीर्ष 100 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने बुधवार को मीडिया कांफ्रेंस में जानकारी दी। यह रैंकिंग उस दिन की हैं जिस दिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रविष्ठियां भेजी थी। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में 19 देशों की 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। इसमें 22 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी क्वालीफाइंग राउंड और वाइल्ड कार्ड के जरिए जगह बनाएंगी। विजेता को 20000 डालर और 160 डब्ल्यूटीए अंक मिलेंगे जबकि उप विजेता के खाते में 11000 डालर और 95 डब्ल्यूटीए अंक जाएंगे। झेंग ने अब तक दो एकल और तीन युगल डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं। जाकुपोविच अब तक दो डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीत चुकी हैं। अय्यर ने बताया कि अंकित रैना सीधे प्रवेश के जरिए मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली अंतिम खिलाड़ी रही। वह पिछले साल यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।
93 Views