नई दिल्ली। शानदार प्रदर्शन के बाद भी सर्बिया के खिलाफ हुए डेविस कप की टीम से नजरअंदाज किए गए टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेझियान की नजरे ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में लगातार खेलने पर टिकी हैं जिसके लिए उन्होंने इस साल के अंत तक रैंकिंग में शीर्ष 60 में जगह बनाने का लक्ष्य रखा है। जीवन के लिए यह साल सफलताओं से भरा है और वह युगल रैंकिंग में 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जीवन ने मंगलवार को कहा, ‘मैं आत्मविश्वास से भरा था क्योंकि मुझे ऑस्टिन के साथ खेलना पसंद है। मुझे लगता है एक जोड़ी के तौर पर हम काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। मेरा लक्ष्य ग्रैंड स्लैम खेलना और वहां अच्छा प्रदर्शन करना है। डेविस कप मेरे हाथ में नहीं है। उसके लिए चयनकर्ता हैं जिनका काम भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को चुनना है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य इस साल के अंत तक रैंकिंग में 60वें स्थान तक पहुंचना है। इससे मैं अगले साल ग्रैंड स्लैम में खेलने में कामयाब हो सकूंगा। मैं ऑस्टिन (युगल रैंकिंग 53) की रैंकिंग के करीब पहुंचना चाहता हूं ताकि ज्यादा टूर्नमेंटों में साथ खेल सकूं।’ अमेरिका के ऑस्टिन कराजिसेक के साथ जीवन पिछले सप्ताह चेंगदू ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में जगह पक्की करने के दौरान उन्होंने दिविज शरण और आर्टेम सिताक की मजबूत जोड़ी को भी हराया था। इससे पहले वह चैलेंजर सर्किट की 7 प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुचे थे जिसमें से वह तीन में विजेता भी रहे। बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी कप्तान महेश भूपति ने डेविस कप के लिए टीम में श्रीराम बालाजी को टीम में चुना जिनकी युगल रैंकिंग 100 से भी ज्यादा है। भारतीय टीम डेविस कप का यह मुकाबला 0-4 से हार गई।