126 Views

ज्योतिष के चक्कर में सीएम एचडी कुमारस्वामी ने स्थगित किए कई कार्यक्रम?

बेंगलुरु कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का ज्योतिष में विश्वास किसी से छिपा नहीं है। कुमारस्वामी और उनके भाई एचडी रेवन्ना के मुहूर्त को लेकर विश्वास के किस्से हमेशा राजनीतिक गलियारों में गूंजते रहते हैं। खासकर तब जब सरकारी कामकाज और बैठकें इसके कारण प्रभावित होती हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, सीएम को ज्योतिषाचार्य ने दोपहर तक घर से बाहर निकलने से मना कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुबह के सारे काम शाम के लिए टाल दिए। आपको बता दें कि मंगलवार को दोपहर तक महालया अमावस्या थी। इस कारण ज्योतिषाचार्य ने उन्हें ऐसी सलाह दी थी। पार्टी के एक सूत्र का कहना है, ‘यह कोई राज नहीं है कि कुमारस्वामी का परिवार हर अमावस्या को विशेष पूजा करता है। महालया अमावस्या सोमवार को थी, तो उन्होंने पूजा की जो मंगलवार की सुबह तक चली होगी इसीलिए उन्हें मंगलवार सुबह के कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।’ हालांकि, सीएम के दफ्तर के स्टाफ का दावा है कि कुमारस्वामी ने अपने कार्यक्रम इसलिए स्थगित किए क्योंकि वह रामनगर क्षेत्र में उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी नेताओं से चर्चा कर रहे थे। उनके मीडिया कोऑर्डिनेटर एचबी दिनेश ने बताया कि ज्योतिष की वजह से ऐसा किया जाना झूठी बात है।

आपको बता दें कि कुमारस्वामी को सुबह 10:15 बजे दीन दयालु नायडु की जन्मशती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था लेकिन वह नहीं गए। उन्हें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को लेने एयरपोर्ट पर भी जाना था लेकिन वह नहीं गए। उन्होंने अपने मंत्री बंदेप्पा कशेमपुर को भेज दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का वक्त भी सीएम के भाई रेवन्ना ने ज्योतिष के हिसाब से तय किया था। रेवन्ना खुद भी कथित तौर पर ज्योतिष कारणों से रोज करीब 300 किलोमीटर सफर कर दफ्तर आने-जाने के कारण चर्चा में थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top