123 Views

जर्मन कैथलिक चर्च ने यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से माफी मांगी

फुल्डा जर्मनी की कैथलिक चर्च ने पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न के हजारों पीड़ितों से माफी मांगी। साथ ही संस्थान के शीर्ष कार्डिनल ने अपराधियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने की बात कही। कार्डिनल राइनहार्ड मार्क्स ने कहा कि वह भरोसे को चकनाचूर करने वाले दशकों के उत्पीड़न और इतने लोगों द्वारा इनकी अब तक की गई अनदेखी पर शर्मिंदा हैं। जर्मन बिशप्स कॉफ्रेंस के प्रमुख ने यह शर्मिंदगी तब जाहिर की जब संस्था ने एक सनसनीखेज रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें बताया गया है कि जर्मनी में 1946 और 2014 के बीच करीब 3,700 नाबालिगों, जिनमें ज्यादातर लड़के थे, का यौन उत्पीड़न किया गया। रिपोर्ट लिखने वाले शख्स ने कहा कि यह आंकड़ा तो पूरे आंकड़े का एक हिस्सा भर है। मैनहेम मनोवैज्ञानिक संस्थान के प्रोफेसर हेरल्ड ड्रेसिंग ने कहा कि कैथलिक चर्च में यौन दुर्व्यवहार एक सतत समस्या है और कोई ऐतिहासिक समस्या नहीं है। प्रफेसर ने बिशप्स कॉफ्रेंस की ओर से कराए गए शोध में समन्वय का काम किया था। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही आयरलैंड के दौरे पर गए पोप फ्रांसिस ने भी चर्च में यौन शोषण की घटनाओं पर अफसोस जाहिर किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top