97 Views

चंदा कोचर की FIR पर साइन करने वाले CBI अधिकारी का हुआ ट्रांसफर, भेजे गए रांची

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) पर दस्तखत करने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले (ICICI-Videocon Case) में 22 जनवरी को सुधांशु धर मिश्रा (Sudhanshu Dhar Mishra) ने यह साइन किए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीबीआई (CBI) की बैंकिंग ऐंड सिक्यॉरिटीज फ्रॉड सेल के एसपी सुधांशु धर मिश्रा का ट्रांसफर रांची किया गया गया है। मिश्रा ने कोचर के अलावा दीपक कोचर, वीएन धूत और अन्य के खिलाफ दर्ज एएफआईआर पर दस्तखत किए थे। मिश्रा की जगह कोलकाता में सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा में एसपी रहे बिस्वजीत दास को चार्ज दिया गया है। वहीं, सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के नए एसपी सुदीप रॉय होंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने चंदा कोचर मामले में सीबीआई को शुक्रवार को निशाने पर लिया था। उन्होंने सीबीआई को दुस्साहस से बचने तथा सिर्फ दोषियों पर ध्यान देने की नसीहत दी थी। जेटली ने यह टिप्पणी ऐसे समय की थी जब एक दिन पहले सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में बैंकिंग क्षेत्र के के.वी.कामत तथा अन्य को पूछताछ के लिये नामजद किया था। जेटली ने ट्वीट किया था कि भारत में दोषियों को सजा मिलने की बेहद खराब दर का एक कारण जांच तथा पेशेवर रवैये पर दुस्साहस एवं प्रशंसा पाने की आदत का हावी हो जाना है। जेटली ने कहा, ‘पेशेवर जांच और जांच के दुस्साहस में आधारभूत अंतर है। हजारों किलोमीटर दूर बैठा मैं जब आईसीआईसीआई मामले में संभावित लक्ष्यों की सूची पढ़ता हूं तो एक ही बात दिमाग में आती है कि लक्ष्य पर ध्यान देने के बजाय अंतहीन यात्रा का रास्ता क्यों चुना जा रहा है? यदि हम बैंकिंग उद्योग से हर किसी को बिना सबूत के जांच में शामिल करने लगेंगे तो हम इससे क्या हासिल करने वाले हैं या वास्तव में नुकसान उठा रहे हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top