नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने देश का नाम रोशन करते हुए एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता। वो एशियन गेम्स इतिहास में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। विनेश के पदक जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और खासतौर पर उनके गृह राज्य हरियाणा में। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने विनेश के लिए बड़े इनाम की घोषणा भी कर दी है।
हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके विनेश फोगाट को बधाई दी और इसके साथ ही उनके लिए 3 करोड़ रुपये और हरियाणा सरकार में नौकरी का ऐलान किया। अनिल विज ने लिखा, ‘एशियन गेम्स 2018 में कुश्ती का गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई विनेश फोगाट। हरियाणा सरकार विनेश के लिए 3 करोड़ रुपये और एचसीएस/एचपीएस की नौकरी का ऐलान करती है।’ इससे पहले राज्य के खेल मंत्री अनिल विज ने पहलवान बजरंग पुनिया को भी गोल्ड मेडल जीतने पर तीन करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। जबकि निशानेबाज लक्ष्य शिएरोन को भी सिल्वर मेडल जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। हरियाणा के खिलाड़ी पहले भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में देश का नाम रोशन करते रहे हैं और ये सिलसिला एशियन गेम्स 2018 में भी जारी है। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि ये सिलसिला जारी रहे।