144 Views

खौफ, लालच और रहस्य से भरपूर है ‘तुम्बाड’ का ट्रेलर

मुम्बई लगभग 6 साल से बनाई जा रही हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। भय, लालच, खजाना और रहस्य के मेलजोल की इस कहानी में सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद ने मिलकर किया है। फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं। फिल्म का ट्रेलर डराने के साथ-साथ एक रहस्य्मयी दुनिया की भी सैर कराता है, जो लोभ-लालच से भरपूर पौराणिक कथा से प्रेरित है। यह कहानी एक ऐसे रहस्य्मयी खजाने के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो किसी आत्मा या रूह के कब्जे में है। ‘तुम्बाड’ एक जगह का नाम है और उसी जगह एक पुराना महल है, जिसमें खजाना छुपा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आनंद एल राय ने कहा, ‘मुझे जब भी कोई कहानी अच्छी लगती है, उससे जुड़ जाता हूं। ऐसा ही ‘तुम्बाड’ के साथ हुआ। मुझे यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई कि खुद इस फिल्म से अपना नाम जोड़ना चाहता था। मेरे प्रॉडक्शन की यह पहली हॉरर फिल्म है।’ फिल्म के कलाकार सोहम ने कहा, ‘इस फिल्म को बनाने की शुरुआत मेरी पहली फिल्म के पहले से हुई थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे बनाने में पूरे 6 साल का समय लग गया। इस बीच मैंने दो फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी किए। मेरे करियर का बहुत ज्यादा समय इस एक फिल्म में गया है। हमने बहुत मेहनत से इसे बनाया है और हमें यकीन है यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी।’ मध्ययुगीन काल से महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों को दिखाते हुए ‘तुम्बाड’ के ट्रेलर में पौराणिक और डरावनी कहानी का दिलचस्प मिश्रण है। कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की ‘तुम्बाड’ एक रोमांचकारी रोलर कॉस्टर सवारी की तरह है। यह फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top