टोरंटो। अगर आप भारत से कैनेडा स्टडी वीजा पर आ रहे हैं तो आपकों सतर्कता की जरूरत है। कुछ कबूतरबाज छात्रों को ठग रहे हैं, वहीं ऐसे में दूतावास के पोर्टल पर इसे लेकर कुछ शिकायतें भी आ रही हैं। एयरपोर्ट जाने या फ्लाइट बुक करवाने से पहले एक बार दूतावास का पोर्टल जरूर चेक कर लें क्योंकि पोर्टल पर बड़ी संख्या में वीजा को इनवेलिड बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल फरवरी में कैनेडा दूतावास ने वीजा पर रोक लगा दी थी और अब जाकर हरी झंडी दी थी लेकिन जब विद्यार्थी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं तो उनके वीजा को इनवेलिड बताकर लौटा दिया जा रहा है। एसोसिएशन आफ कंसलटेंट फार ओवरसीज स्टडीज का कहना है कि उनके पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में पंजाब से नौ हजार विद्यार्थी स्टडी वीजा पर कैनेडा जा रहे थे। इनमें पंजाब से जुड़े छात्रों की संख्या अधिक है। काफी में छात्रों को लौटना पड़ा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को विद्यार्थियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कैनेडा दूतावास के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया।
![](https://hinditimesmedia.com/wp-content/uploads/2023/01/Indian-students-need-to-be-cautious-about-Canadas-visa.jpg)