81 Views

एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवा रहेंगी बंद

मुंबई,4 सितंबर। तकनीकी सेवाओं में सुधार कार्य के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुछ सेवाएं शनिवार रात 10.35 से मध्यरात्रि 01.35 (180 मिनट) तक बंद रहेंगी। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो, योनो बिजनेस, योनो लाइट, आइएमपीएस जैसी सेवाएं काम नहीं करेंगी। भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
एसबीआई ने कहा है,” 4 सितंबर को रात 10.35 बजे से मध्यरात्रि 1.35 तक (3 घंटे) मेंटेनेंस एक्टिविटी करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, आइएमपीएस तथा यूपीआई सेवा बंद रहेंगी। हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें।”
एसबीआई ने होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस न लेने का फैसला किया है। इसके अलावा लोन लेने पर आपको खास छूट भी मिलेगी। एसबीआई ने गोल्ड लोन पर 0.50% और कार लोन पर 0.25% की छूट देने का फैसला किया है। कार लोन पर छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो ऐप से अप्लाई करना होगा। अब आपको गोल्ड लोन और कार लोन 7.50% ब्याज दर पर मिलेंगे। इसके अलावा कोरोना वॉरियर को पर्सनल लोन पर 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। ग्राहक 14 सितंबर तक इसका लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top