110 Views

एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलने का रोहित शर्मा को मलाल, बोले- बहुत मुश्किल था बाहर बैठकर मैच देखना

लंदन,०७ जुलाई । भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज को २-२ से बराबरी पर खत्म करना पड़ा। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया २-१ की बढ़त के साथ यहां सीरीज जीत के करीब दिख रही थी। अगर भारत इस टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेता तो वह २००७ से बाद पहली बार इंग्लैंड में कोई सीरीज जीत पाता। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस महत्वपूर्ण मैच में न खेल पाने पर अफसोस जताया। उन्होंने टी२० सीरीज की शुरुआत से पहले मीडिया से बात करते हुए इस मैच में अपनी गैर-मौजूदगी पर भी जवाब दिया।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘साइडलाइन में रहकर मैच देखना बहुत मुश्किल था। यह कभी भी बहुत आसान परिस्थिति नहीं होती, जब आप कोई मैच मिस करते हो। खासतौर से तब जब ऐसा महत्वपूर्ण खेल हो। लेकिन कुछ चीजों पर आपका बस नहीं चलता है वे आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं।’
उन्होंने अपने कोविड के लक्षणों के बारे बताते हुए कहा, ‘पहले एक-दो दिन तो मैंने बहुत संघर्ष किया। मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब मैं खुश हूं कि अब मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं। अब मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं और अब मैं टी२० आई सीरीज और इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज में अच्छा करने की कोशिश करूंगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top