एजबेस्टन, ०४ जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर १२५ रन बना लिए हैं। चतेश्वर पुजारा ५० और ऋषभ पंत ३० रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में ४१६ रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में २८४ रन पर समेट दिया था। इससे भारत को १३२ रन की बढ़त मिली थी। इस लिहाज से भारत की दूसरी पारी में अब कुल बढ़त २५७ रन की हो चुकी है।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल पहले ही ओवर में एंडरसन की गेंद पर स्लिप पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। गिल चार रन ही बना सके। इसके बाद चतेश्वर पुजारा ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन विहारी भी मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। विहारी ११ रन बनाकर आउट हो गए। विहारी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली २० रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को १०० के पार पहुंचाया। तीसरे दिन के आखिरी ओवर में पुजारा ने अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने १३९ गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर १२५ रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त २५७ रन हो गई है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को २८४ रन पर समेट दिया था। भारत ने पहली पारी में ४१६ रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को १३२ रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में इग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने १०६ रनों की शतकीय पारी खेली।
84 Views