106 Views

इरफान पठान की बीवी सफा बुर्का पहनने पर हो गईं ट्रोल, युविका-प्रिंस की शादी में हुए थे शामिल

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान एकबार फिर सुर्खियों में हैं इस बार की वजह वह खुद नहीं बल्कि उनकी बीबी सफा हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में इरफान पठान अपनी बीबी सफा को लेकर बिग बॉस- 9 के विजेता प्रिंस नरूला और युविका की शादी में पहुंचे थे खास बात ये रही है कि वहां उनकी बेगम सफा बुर्का पहनकर गईं थीं। इरफान की पत्नी सफा का इस फंक्शन का जो वीडियो सामने आया वो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसपर तमाम यूजर्स मिले-जुले कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसको लेकर जहां सफा का मजाक उड़ा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स भी हैं जो इसपर भद्दे और गंदे कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इरफान पठान को रुढ़िवादी बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इरफान और उनकी पत्नी का मजाक भी उड़ाया जा रहा है और कुछ यूजर्स कह रहे हैं ये क्या लुक है? गौरतलब है कि इरफान खान क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और वो जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं साथ ही वो कभी कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। गौरतलब है कि इरफान ने जब भी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की है तो उन्हें किसी ना किसी बात पर अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है। युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की शादी में इरफान के अलावा बॉलीवुड और खेल जगत की की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top