125 Views

इमरान खान का भारत पर तंज, बिना नाम लिए पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

इस्लामाबाद इमरान खान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता बहाल किए जाने के लिए लिखी अपनी चिट्ठी पर भारत की प्रतिक्रिया से बेहद नाराज हैं। भारत की प्रतिक्रिया से आग-बबूला इमरान ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है। पाक पीएम ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा और छोटी सोच वाला बताया। इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।’ बता दें कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी + को पत्र लिखकर शांति वार्ता बहाल करने और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली से पहले विदेश मंत्रियों की मुलाकात का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के जवाब में भारत की तरफ से उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। सीमा पार से हो रही आतंकी वारदात और हाल ही में बीएसएफ जवान के शव के साथ की गई बर्बरता को लेकर भारत ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है। बता दें कि इमरान खान ने अपने पत्र में लिखा था कि पाकिस्तान आतंकवाद पर बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने पत्र में लिखा था, ‘व्यापार, जनता से जनता का संपर्क, धार्मिक यात्राएं और मानवता कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों शांति की इच्छा रखते हैं और इसके लिए मैं विदेश मंत्रियों की वार्ता का प्रस्ताव रखता हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top