51 Views

इनसिक्यॉरिटी की वजह से रात भर नींद नहीं आती: शक्ति कपूर

मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से लगातार काम कर रहे अभिनेता शक्ति कपूरकहते हैं कि आज भी वह सेट पर शूटिंग से पहले नर्वस रहते हैं और काम को लेकर बहुत ज्यादा इनसिक्यॉरिटी की भावना रहती है। अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘रंगीला राजा’ के प्रमोशन ने जुटे हैं। इस फिल्म में सालों बाद वह गोविंदाके साथ नजर आएंगे। इस मौके पर हमसे बातचीत में शक्ति कपूर ने फिल्म के अलावा कई और मामलों में बात की। शक्ति कपूर कहते हैं, ‘मैं बहुत ज्यादा इनसिक्यॉर आदमी हूं। कई बार तो मुझे रात भर नींद नहीं आती कि कहीं सेट पर लेट तो नहीं हो जाऊंगा। अभी ज्यादा असुरक्षा की भावना है क्योंकि मैंने उन लोगों के साथ काम किया है, जो समय को बहुत महत्व देते रहे हैं। साउथ में जब प्रियदर्शन के साथ काम किया तो उनका 7 बजे सुबह का पहला शॉट 7:15 को शुरू हो जाता है, पहला शॉट होने के बाद वह ब्रेकफास्ट का ब्रेक होता था। मैं ऐसे स्कूल से हूं, जहां से जीतेन्द्र और अमिताभ बच्चन जैसे महान लोग हैं, यह लोग कभी लेट नहीं होते हैं।’
शक्ति कपूर आगे कहते हैं, ‘मैं काम को लेकर इतना ज्यादा असुरक्षित महसूस करता हूं कि मुझे आज भी रात में सोते समय झटका लगता है, जब शूट किए जा चुके किसी सीन को लेकर कोई नया आइडिया आता है कि यह लाइन जोड़ता तो सीन कहां से कहां पहुंचता, शूटिंग के दौरान हर ऐक्टर थोड़ा नर्वस भी हो जाता है। मैंने कई और ऐक्टर्स से बात की तो पता चला यह सबके साथ होता है।’ सालों बाद गोविंदा के साथ वापसी पर शक्ति कपूर कहते हैं, ‘दर्शक गोविंदा के साथ मेरे पुराने मैजिक की उम्मीद कर सकते हैं। इस बार हम और भी ज्यादा जोश के साथ नजर आएंगे। दोनों में एक साथ काम करने की सालों की भूख थी, जिसे हमने फिल्म रंगीला राजा में पूरा किया है। न गोविंदा थकते हैं और न मैं थकता हूं। कैमरा देखते ही मेरा एनर्जी लेवल बढ़ जाता है और जब कैमरे के साथ गोविंदा को देखता हूं तो यह जोश दुगना हो जाता है, मुझे लगता है जब गोविंदा मुझे देखते होंगे तो उनका जोश भी बढ़ता होगा। इस फिल्म में गोविंदा-शक्ति कपूर की जोड़ी दर्शकों को किसी भी मामले में निराश नहीं करेगी।’
शक्ति आगे बताते हैं, ‘गोविंदा के साथ काम करते हुए कभी भी यह दिक्कत नहीं हुई कि वह हीरो हैं और मैं चरित्र अभिनेता। जब हम फिल्म राजाबाबू की शूटिंग कर रहे थे तब गोविंदा मुझे मेरे किरदार के बोलने का तरीका, टोन और कुछ नए डायलॉग खुद बताते थे, कभी मैं उनको कुछ बताता था। कादर खान, अरुणा ईरानी और प्रेम चोपड़ा के साथ काम करते समय भी ऐसी सहजता रहती थी। मैं आपको बता दूं, इन महान ऐक्टर्स के साथ काम करके हमेशा सीखने को मिलता था। गोविंदा को आप 10 किरदार दे दो, वह एक ही समय पर दसों किरदार को बखूबी निभा लेंगे, यही गोविंदा की खासियत है।’ शक्ति कपूर की फिल्म रंगीला राजा ने उनके साथ गोविंदा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक पहलाज निहलानी हैं। ऐसे तो फिल्म की रिलीज़ डेट 16 नवंबर तय की गई है, लेकिन पहलाज निहलानी की मानें तो सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म के साथ लेट-लतीफी का रवैय्या अपना रहा है, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट बदली जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top