87 Views

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

नाटिंघम ,१४ जून। इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन पांच विकेट पर ४७३ रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में ५३९ रन बनाये। न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में ५५३ रन बनाये थे और उसे १४ रन की बढ़त मिली। न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक सात विकेट खोकर २२४ रन बना लिए हैं और वह २३८ रन से आगे है।
मैच में एक दिन का खेल शेष रहते दोनों टीमों के पास जीतने का मौका है। इंग्लैंड का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है। उसे मेहमान टीम के शेष तीन विकेट जल्दी निकालने हैं और फिर मैच जीतने का प्रयास करना है।
जो रुट १६३ रन से आगे खेलते हुए १७६ रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में २६ चौके और एक छक्का लगाया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने १०६ रन देकर पांच विकेट झटके जबकि माइकल ब्रेसवेल को ६२ रन पर तीन विकेट मिले।
न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में विल यांग ने ५६ और डेवोन कॉन्वे ने ५२ रन बनाये। स्टंप्स के समय डैरिल मिचेल ३२ और मैट हेनरी आठ रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स ने ३२ रन पर दो विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top