मुम्बई। ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और सीनियर ऐक्ट्रेस सोनी राजदान अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट की घटना को लेकर चंद दिन पहले सामने आईं और बताया कि एक फिल्म के शूट के दौरान किसी ने उनका रेप करने की कोशिश की थी। सोनी राजदान की इस कहानी को सुनकर सभी हैरान रह गए और अब उन्होंने आलोक नाथ को लेकर भी अपना रिऐक्शन दिया है। बता दें कि राइटर और डायरेक्टर विंता नंदा ने सैक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इस मामले पर बातचीत में सोनी राजदान ने कहा, ‘मैंने आलोक नाथ को शराब के नशे में बुरी तरह बर्ताव करते हुए देखा है। नशे की हालत में वह कुछ और ही बन जाते हैं। निजी तौर पर मैं उसी आलोक को जानती हूं। विंता नंदा की कहानी सुनकर मैं डर गई थी। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि सभी को पता है कि आलोक दो व्यक्तित्व वाले इंसान हैं।’
‘मैंने देखा कि कैसे शराब पीने के बाद वह कामुक अंदाज में बिहेव करते हैं। हालांकि उन्होंने मेरे साथ तो कुछ गलत हरकत नहीं की, लेकिन मुझे याद है कि वह मुझे एक बार किन निगाहों से देख रहे थे और वह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। लेकिन ऐसी हरकत वह तब नहीं करते थे जब नॉर्मल होते थे।’ सोनी राजदान ने आगे कहा कि आलोक नाथ को अपनी गलती मान लेनी चाहिए और विंता नंदा से माफी मांग लेनी चाहिए। वह इस माफी की हकदार हैं। विंता नंदा के अलावा आलोक नाथ के खिलाफ कई और महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। बता दें कि तनुश्री दत्ता द्वारा ऐक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए सैक्शुअल हैरसमेंट के आरोप के बाद कई और महिलाएं सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं को लेकर सामने आईं।