नई दिल्ली। पाकिस्तान की नई सरकार के रवैये की वजह से हाल ही में भारत ने विदेश मंत्री स्तर की मुलाकात रद्द कर दी थी। पाकिस्तान ने आतंकी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था और अब इमरान कैबिनेट के एक मंत्री का फोटो आतंकी हाफिज सईदके साथ सामने आया है। रविवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री नूर-उल-हक कादरी 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बगल में बैठे दिखे। कादरी पाकिस्तान सरकार में मजहबी मामलों के मंत्री हैं। यह कार्यक्रम दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने आयोजित किया था। इसका विषय था ‘पाकिस्तान की रक्षा।’ यह काउंसिल पाकिस्तान के 40 राजनीतिक दलों का समूह है। इस कार्यक्रम में हाफिज सईद ने भी भाषण दिया। कार्यक्रम में लगे बैनर से पता चलता है कि इस कार्यक्रम में कश्मीर पर भी चर्चा हुई। इसमें कश्मीर मामले को चुनौती के रूप में रखा गया। हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना है। इसके अंतर्गत और भी कई आतंकी संगठन चलते हैं।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई थी। अपने संबोधन में सुषमा ने कहा था कि पाक ऐसा पड़ोसी देश है जिसे आतंकवाद फैलाने के साथ-साथ अपने किए को नकारने में भी महारथ हासिल है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बताया था। साथ ही पाकिस्तान में खुला घूम रहे 26/11 हमले के मास्टरमाइंड का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा था कि अमेरिका पर हुए हमले (9/11) का मास्टरमाइंड (लादेन) तो मारा गया, लेकिन सईद अब तक खुला घूम रहा है, रैलियां करता है, चुनाव लड़ता है और भारत को धमकियां भी देता है। उल्लेखनीय है कि न्यू यार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कुरैशी के बीच बातचीत होने वाली थी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या और मारे गए कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का महिमामंडन करते हुए पाकिस्तान द्वारा टिकट जारी किए जाने के बाद भारत ने यह बैठक रद्द कर दी थी।