114 Views

अयोध्या में तोगड़िया ने राजनीतिक पार्टी का किया ऐलान, ‘अंतरराष्ट्रीय जनता पार्टी’ होगा नाम

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। तोगड़िया ने मंगलवार को नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। पार्टी का नाम अंतरराष्ट्रीय जनता पार्टी रखा गया है। नई पार्टी के ऐलान के साथ ही तोगड़िया ने सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने और सरकार बनने के तीन महीने के भीतर राम मंदिर के निर्माण का भी दावा किया। बता दें कि प्रवीण तोगड़िया पहले से ही इस बार हिंदू सरकार का नारा देते रहे हैं। इसे लेकर ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही राजनीति में उतरने की घोषणा कर सकते हैं। मंगलवार को अयोध्या प्रवास के दौरान तोगड़िया ने अब इसकी बकायदा घोषणा भी कर दी है।

अयोध्या में एएचपी समर्थकों की मौजूदगी में तोगड़िया ने नई पार्टी के गठन का ऐलान किया। तोगड़िया ने कहा कि 2019 में सभी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनते ही अल्पसंख्यक जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने हिंदू संगठनों से जुड़ने का भी आह्वान किया। उधर, मंगलवार सुबह अयोध्या में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब अचानक बड़ी संख्या में एएचपी कार्यकर्ता रामकोट परिक्रमा के लिए आगे बढ़ने लगे। अयोध्या की तरफ जाने वाले एक बैरियर को धकेलकर समर्थक जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। फिलहाल जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उधर, राम मंदिर मुद्दे पर अब शिवसेना भी लगातार केंद्र पर निशाना साध रही है। इसी क्रम में 25 नवम्बर को शिवसेना प्रमुख उद्धव अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत फैजाबाद पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि वह मंगलवार को प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात कर सकते हैं। प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लखनऊ में बाबरी मस्जिद बनवाने जा रही है। उनका राम मंदिर का वादा भी जुमला साबित हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top