116 Views

अब बड़े परदे पर बिग बॉस 12 के अनूप-जसलीन के मोहब्बत की कहानी

मुम्बई बिग बॉस 12 की शुरुआत में ही जानेमाने भजन सिंगर अनूप जलोटाऔर जसलीन मथारू के बीच के रिश्ते ने देशभर में हंगामा मचा दिया था। अनूप-जसलीन के रिश्ते पर न्यूज़ चैनल पर जमकर बहस भी हुई और खूब जोक्स भी सुने-सुनाए गए। अब यह एक इत्तफाक है कि अनूप-जसलीन की यह मोहब्बत बड़े परदे पर भी नजर आएगी। अभिनेत्री पूनम पांडे और शक्ति कपूर अभिनीत फिल्म ‘जर्नी ऑफ कर्मा’ की कहानी भी बिल्कुल इसी लाइन पर चलती है। इस बारे में खुद शक्ति कपूर ने कहा कि उनकी फिल्म की कहानी लगभग अनूप-जसलीन की असल जिंदगी की कहानी जैसी है। यहां जसलीन वाले किरदार में पूनम पांडे हैं और अनूप जलोटा का किरदार शक्ति कपूर निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान शक्ति कपूर को जब याद दिलाया गया कि आपकी फिल्म का ट्रेलर देखकर तो बिग बॉस 12 में की जोड़ी अनूप-जसलीन की याद आ गई तो जोरदार ठहाका लगाते हुए शक्ति कपूर ने कहा, ‘अरे बाप रे… हा हा हा… इस सवाल को पूछने का मतलब है कि मीडिया वालों को बिग बॉस 12 के घर से बहुत कुछ मिल रहा है।’

वह आगे बताते हैं, ‘मैं अभी थोड़ी देर पहले ही अपने मोबाइल पर अनूप जी वाला शो देख रहा था। अनूपजी मेरी दो फिल्मों के प्रड्यूसर भी हैं, अब तक दोनों फिल्में रिलीज़ नहीं हुई हैं। अब देखिए न इत्तफाक से मेरी फिल्म जर्नी ऑफ कर्मा और अनूप जलोटा जी की असल जिंदगी की कहानी लगभग एक जैसी है। इस लिए मुझे फिल्म के लिए कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है।’ शक्ति कपूर कहते हैं, ‘कभी भी कुछ भी हो सकता है। इससे यह पता चलता है प्यार करने के लिए कोई उम्र नहीं होती, यह उम्र वाली बात सिर्फ दिमाग की उपज है। आपको बस इसे माइंड करने की जरूरत नहीं है। मेरी फिल्म में भी एक जवान लड़की ने प्यार के मामले में बुड्ढे का क्या हाल कर दिया है।’ अपनी फिल्म के बारे में शक्ति बताते हैं, ‘हमारी फिल्म जर्नी ऑफ कर्मा को देखने लोग जरूर आएंगे। बहुत साल पहले ऐसी ही एक फिल्म आई थी चेतना, जिसने उस समय हंगामा मचा दिया था। अगर इस फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी मिली तो यह एक नया ट्रेड शुरू कर देगी। पूनम पांडे ने भी कमाल का काम किया है। फिल्म में स्टोरी के साथ बोल्ड सीन ऐसे चलते हैं कि बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता। पूनम के साथ काम करके बहुत मजा आया। वह बहुत मेहनती लड़की है। इस फिल्म के साथ ही पूनम का एक नया स्टारडम शुरू होगा।’ अपनी इस बोल्ड फिल्म को शक्ति कपूर लता मंगेशकर और आशा भोसले को भी दिखाएंगे। वह कहते हैं, ‘मैं इस फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखूंगा और मेरा पूरा परिवार फिल्म देखने आएगा, परिवार में मेरी सालियां पदमिनी कोल्हापुरे, उनके पति, आशा भोसले और लता मंगेशकर सहित बहुत सारे और लोग शामिल होंगे। अगर यह फिल्म आशाजी और लताजी को पसंद आई तो वह ट्वीट भी करेंगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top