138 Views

अफगानिस्तान की दोनों प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान का कब्जा

काबुल,8 अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान लगातार पैर पसारता जा रहा है इसी के चलते 24 घंटे के भीतर दोनों प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान ने अपना नियंत्रण कर लिया। इसके अलावा भी लड़ाकों ने हेरात और कंधार प्रांत के राजधानियों को चारों तरफ से घेर रखा है। सांसद मोहम्मद करीम जावजानी ने राजधानियों को कब्जे में लेने को लेकर दावा किया था। हालांकि सरकार ने उनके दावे से इनकार नहीं किया है। सरकार ने कहा है कि नगर पर अभी उनका पूरी तरह कब्जा नहीं हुआ है। सरकार का कहना है कि वह राजधानी के अंदर आतंकवादियों से अब भी लड़ रही है। हालांकि शेबेरगन के निवासियों ने भारी हवाई हमले की सूचना दी और उनका कहना है कि तालिबान ने नगर के जेल से कैदियों को मुक्त कर दिया है। महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अमेरिकी गठबंधन के समर्थन वाले उज्बेक लड़ाकू राशिद दोस्तम का गढ़ है, जिसकी मिलिशिया का गठन अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए किया गया है।
दक्षिणी निमरोज प्रांत के एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी जरांज सरकार की ओर से सुदृढीकरण की कमी के कारण कट्टर इस्लामी लोगों के हाथों में आ गई है। जावजान के डिप्टी गवर्नर कादर मालिया ने बताया कि अफगान सुरक्षा बल और अधिकारी हवाईअड्डे की ओर लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को निमरोज में जरांज शहर बिना लड़ाई के तालिबान के हाथों में चला गया। तालिबानी प्रवक्ता ने जानकारी दी ‌। तालिबान के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि तालिबान ने प्रांत को पूरी तरह मुक्त कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top