129 Views

अजीत मोहन भारत में फेसबुक के नए एमडी और वाइस प्रेसीडेंट होंगे

नई दिल्ली फेसबुक ने भारत के एमडी का एलान कर दिया है। फेसबुक ने अजीत मोहन को नया एमडी और वाइस प्रेसीडेंट बनाया है। अजीत इससे पहले हॉटस्टार के सीईओ थे। फेसबुक काफी लंबे समय से भारत के एमडी की तलाश कर रहा था। व्हाट्सएप पर फेक न्यूज वाले मामले के बाद भारत का नया प्रमुख खोजना उसके लिए मु्श्किल हो रहा था। ये पद लंबे समय से खाली पड़ा था। मोहन अगले साल की शुरुआत में फेसबुक में काम देखना शुरू करेंगे। फेसबुक ने अजीत के लिए खास नया वाइस प्रेसीडेंट के लेवल का पद बनाया है। उनकी प्रमुख जिम्मेदारी भारत में फेसबुक की रणनीति को लागू करना होगा। कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी। फेसबुक ने कहा कि ये नया स्ट्रक्चर है जिसमें फेसबुक के भारत के प्रमुख एशिया पैसेफिक को रिपोर्ट न कर सीधे मेनलो पार्क में रिपोर्ट करेंगे।

वो भारत की सीनियर टीम को लीड करेंगे। फेसबुक के बिजनेस और मार्केटिंग पार्टनरशिप के वीपी डेविड फिशर ने कहा कि भारत हमारे लिए सबसे बड़े और रणनीतिक देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि भारत में निवेश बहुत ही महत्वपूर्ण है। मोहन मैकेंजी के एल्युमनी हैं। उन्होने न्यूयॉर्क के ऑफिस में फेलो के तौर पर कई मीडिया कंपनियों के साथ काम किया है। उन्होंने जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने पेनसिल्विया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है। उनकी नियुक्ति से अब भारत में फेसबुक की योजनाओं पर तेजी से काम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top