123 Views

सनकी आशिक ने परिवार के सामने की लड़की की हत्या, 2500 पेज की चार्जशीट दायर

सूरत,25 फरवरी। एक तरफा प्यार कब किस कदर बढ़ जाए उसका अंजाम क्या होगा, यह किसी को भी नहीं पता होता। ऐसी घटना गुजरात के सूरत से आई है जहां एक लड़के ने 21 वर्षीय ग्रीष्मा की हत्या उसके भाई और मां के सामने कर दी। मामला 12 फरवरी का है जहां गुजरात कि सूरत में लड़की के साथ पढ़ने वाला युवक ने ही उसकी गला रेत कर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ग्रीष्मा के चाचा ने पहले ही फेनिल को ग्रीष्मा से दूर रहने को कहा था लेकिन फेनिल ने पहले ग्रीष्मा के चाचा पर हमला किया और उसके बाद ग्रीष्मा को पकड़ कर उसके गले पर चाकू रख दिया और साथ में छोटे भाई को भी घायल कर दिया। शोर-शराबा होने के बाद आसपास के सभी लोग वहां आ गए लेकिन फैनिल ने अभी भी ग्रीष्मा को चाकू की नोक पर पकड़ रखा था और वह सब को धमकी दे रहा था कि अगर कोई भी सामने आएगा तो वह ग्रीष्मा का सर अलग कर देगा। फैनल ने खुद वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल पर बहुत लोग उपस्थित थे लेकिन किसी ने भी आगे आकर इस घटनाक्रम को नहीं रोका। मदद करने के बजाय कई लोग इस घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि फेनिल और ग्रीष्मा एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे।और स्कूल खत्म होने के बाद दोनों का कॉलेज भी एक ही था। जहां ग्रीष्मा बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी वही फेनिल भी एक निजी फर्म में फैशन डिजाइनर काम किया करता था।
वारदात को अंजाम देने के बाद फेनिल ने खुद को भी मारने की कोशिश की। हालांकि उसको बाद में अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला है कि फेनिल अपने फोन में एके-47 तथा अन्य  हथियारों के बारे में सर्च किया करता था। सूरत के आईजी राजकुमार पांडेय ने इस हत्याकांड में 2500 पेज की चार्जशीट दायर की है और 190 लोगों के बयान उनके घर जाकर दर्ज किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top