नई दिल्ली ,०२ जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को आप के मुखिया एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा क्लीन चिट दिये जाने पर आज तगड़ा पलटवार किया तथा कहा कि ५६ शेल (फर्जी) कंपनियों के मालिक जैन ने स्वयं ही १६.३९ करोड़ रुपए की धनशोधन की आय स्वीकार की है तो फिर श्री केजरीवाल किस मुंह से उन्हें पाक साफ बता रहे हैं।
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कल एक ‘भ्रष्ट व्यक्ति’ को क्लीन चिट दी। अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की है कि सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वे सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं। चूंकि केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया। इसलिए आज वह कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हैं। श्रीमती ईरानी ने पूछा कि क्या केजरीवाल इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सत्येन्द्र जैन ने चार शेल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से १६.३९ करोड़ रुपये की, ५६ शेल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर के सहयोग से, २०१०-१६ तक मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) की या नहीं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या ये सत्य है कि प्रधान आयकर आयुक्त ने इस बात को कहा कि १६.३९ करोड़ रुपये के कालेधन के सही मालिक स्वयं सत्येन्द्र जैन हैं। क्या ये सत्य है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने २०१९ के अपने एक आदेश में इस बात की पुष्टि की कि सत्येन्द्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है, तो फिर केजरीवाल किस मुंह से उन्हें पाक साफ बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल के पास अदालत के आदेश की प्रति नहीं है तो भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें ये दस्तावेज उपलब्ध कराने में प्रसन्नता अनुभव करेंगे।