इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गाजी घाट क्षेत्र के निकट रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मुल्तान के रहने वाले एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमें पाकिस्तान में सड़क हादसे का सबसे बड़ा कारण खराब सड़कें और लापरवाही से गाड़ी चलाना है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने घायलों की मदद के लिए तत्काल सहायता के आदेश दिए। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने भी घटना पर दुख जाहिर किया। दो बसों के बीच की यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 15 लोगों की तत्काल ही हादसे में मौत हो गई, वहीं 4 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
130 Views