110 Views

शिवराज सिंह चौहान से अचानक मिलने पहुंचे ज्योातिरादित्या सिंधिया, मध्य प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गरम

भोपाल। कांग्रेस नेता ज्योातिरादित्यख सिंधिया और पूर्व मुख्यभमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच सोमवार रात को अचानक हुई मुलाकात के बाद मध्यस प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ गया। शिवराज के आवास पर दोनों नेताओं ने बंद कमरे के अंदर करीब 40 मिनट तक बातचीत की। यही नहीं मुलाकात के बाद शिवराज और ज्योोतिरादित्यक दोनों नेता एक साथ बाहर आए और पत्रकारों से मिले। दोनों नेताओं के मिलने की खबर के बाद शिवराज के आवास के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा लग गया। शिवराज और ज्यो तिरादित्यम ने इसे शिष्टााचार भेंट बताया। साथ ही यह भी कहा कि ‘बातचीत अच्छीक’ रही। दोनों के इस बयान के बाद इस बात के स्पटष्टर संकेत मिले कि यह बातचीत मध्या प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर थी।
ज्योमतिरादित्यक सिंधिया सोमवार शाम करीब 6:15 बजे अपने दो करीबियों के घर शोक व्यलक्ता करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंनने अचानक शिवराज के घर जाने का प्लाीन बनाया। शिवराज अभी अपने दिल्लीय दौरे से लौटे ही थे। सिंधिया के इस कदम से सब आश्च र्य में आ गए। सिंधिया ने चौहान से मिलने की इच्छाव जताई और स्वीौकृति मिलने पर वह उनसे मिलने पहुंच गए। शिवराज ने अपने आवास पर ज्यो तिरादित्यछ का स्वालगत किया। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद ज्योजतिरादित्य ने कहा, ‘यह शिष्टािचार भेंट थी। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की।’ यह पूछे जाने पर कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने उनके खिलाफ ‘माफ करो महाराजा’ कहकर चुनाव प्रचार किया था, इस पर ज्यो तिरादित्ये ने कहा, ‘मैं ऐसा व्य क्ति नहीं हूं जो आजीवन रिश्तोंव में कटुता लेकर चलूं। मैं रात गई, बात गई में विश्वाोस करता हूं।’
उधर, शिवराज ने कहा कि यह शिष्टा चार मुलाकात थी। उन्हों ने कहा, ‘हमने मुलाकात की और चर्चा की। लेकिन कोई शिकायत या बुरी भावना नहीं।’ दोनों के बीच इस मुलाकात ने राज्यन में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है। कुछ राजनीतिक विश्लेभषकों का मानना है कि कहीं यह लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह का अरेंजमेंट तो नहीं है या इसका संबंध मध्यभ प्रदेश की वर्तमान राजनीति से है। इस बीच ज्यो तिरादित्य ने पत्रकारों से कहा कि वह अपनी परंपरागत गुना-शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी इस सीट से उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया को टिकट दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि ज्यो तिरादित्यं ने शिवराज को मध्यं प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता न बनाकर बीजेपी का उपाध्य क्ष बनाए जाने के बाद उनसे मुलाकात की है। तीन बार के सीएम के लिए यह एक कम महत्वट का पद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top