नई दिल्ली। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बुरी एक समस्या में घिरते नजर आ रहे हैं। असल में विराट कोहली ने आउट होने के बाद गुस्से मे कुर्सी पर बल्ला मार दिया था। ऐसा करना आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 रन से शानदार जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें वह आउट होने के बाद पवेलियन में पहुंचकर गुस्से में कुर्सी पर दे मारते नजर आ रहे हैं। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक खिलाड़ी मैदान के किसी भी समान को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। विराट कोहली के खिलाफ ओपेंस 2.2 के लेवल वन का मामला बन रहा है। अब इस मामले में मैच रेफरी को फैसला लेना है। विराट कोहली की टीम ने 14वें सीजन में अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। 2009 के बाद यह पहला मौका जब विराट की टीम ने दो जीत के साथ आईपीएल में अपने सफर का आगाज किया है।
123 Views