130 Views

विंडीज के लिए वनडे में जब भी शाई होप ने जड़ा शतक

नई दिल्ली। विशाखापत्तनम में खेला गया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टाई रहा। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। इस तरह वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन जवाब में वह भी 7 विकेट पर 321 रनों तक ही पहुंच सकी। इस तरह मैच टाई हो गया। विंडीज की आरे से इस मैच में हीरो रहे शाई होप, जिन्होंने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए मुकाबला बराबरी पर रोक दिया। शतकवीर शाई होप के करियर पर नजर डालें तो टाई मैच और शतक का बड़ा ही दिलचस्प संबंध सामने आता है। दरअसल, उन्होंने वनडे में दो शतक लगाए हैं और दोनों ही मुकाबले टाई रहे। उन्होंने पहला शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 नवंबर, 2016 को लगाया था। यह मैच टाई रहा था, जबकि दूसरा मुकाबला बुधवार को भारत के खिलाफ था। उनके शतक की वजह से ही विराट कोहली की सबसे तेज 10 हजार वनडे रनों की स्पेशल पार्टी फीकी हो गई।

इस तरह वेस्ट इंडीज के शाई होप टाई मैच में दो शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं, वह टाई मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच में नाबाद 123 रन की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के सइद अनवर का रेकॉर्ड तोड़ा। अनवर ने साल 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 103* रनों की पारी खेली थी। शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि मैच में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और शाई होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका जड़ते हुए मैच टाई करा दिया। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह 1-0 से आगे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top