130 Views

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर आईएसआई के नए चीफ नियुक्त

इस्लामाबाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ जनरल असीम मुनीर बन गए। आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को रिटायर हो गए थे। जनरल मुनीर को पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का चीफ बनाए जाने की अटकलें पहले से ही चल रही थीं। सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा आइएसआइ प्रमुख नवीद मुख्तार ने शुक्रवार को इमरान खान से मुलाकात की थी।

जनरल मुनीर की गिनती पाकिस्तान के बेहद कुशल अधिकारियों में होती है। इससे पहले वह डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी साल मार्च मंन हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था। बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे 5 जनरलों की जगह 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पदोन्नति पाने वालों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top