लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में नकली खून के कारोबार ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। शहर में पिछले छह महीने से सेलाइन वॉटर (खारा पानी) से तैयार होने वाले खून का काला कारोबार चल रहा था। इस मामले में एसटीएफ ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अबतक एक हजार से ज्यादा मरीजों को यह खून बेच चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि कमाई के चक्कर में मरीजों की जिंदगी से होने वाले खेल में शहर के कई बड़े ब्लड बैंक और पथॉलजी के कर्मचारी जुड़े हैं। महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद एसटीएफ ने एफएसडीए के साथ ब्लड बैंकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बीएनके, मेडिसिन ब्लड बैंक और सरकार डायग्नोस्टिक सेंटर के लेजर सीज कर छानबीन की जा रही है।
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि करीब दो महीने पहले शहर में हो रहे खून के काले कारोबार की जानकारी मिली थी। इसके बाद खून बेचने वाले कई नशेड़ियों को पकड़कर पूछताछ की। पता चला कि त्रिवेणीनगर के एक मकान में खून का कारोबार चल रहा है। गुरुवार रात टीम ने मास्टरमाइंड मोहम्मद नसीम के घर पर छापा मारा। मौके से सेलाइन वॉटर से तैयार खून, ब्लड बैग, रैपर व अन्य सामान बरामद हुआ। मौके से नसीम के साथ ही बाराबंकी निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह, सआदगंज निवासी राशिद अली, बहराइच निवासी पंकज कुमार त्रिपाठी और निशातगंज निवासी हनी निगम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कई सनसनीखेज जानकारियां मिलीं। पकड़ा गया राघवेंद्र प्रताप निराला नगर स्थित बीएनके ब्लड बैंक का लैब टेक्निशन और पंकज त्रिपाठी लैब असिस्टेंट निकला। दोनों मास्टरमाइंड नसीम के घर जाकर डोनर का ब्लड निकालते थे। राशिद अली रुपयों का लालच देकर रिक्शा चालकों और नशा करने वालों को खून बेचने के लिए लाता था। हनी निगम का काम मिलावटी खून के लिए सर्टिफाइड रैपर, बैग व अन्य कागजों का इंतजाम करना था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार, आरोपी एक यूनिट ब्लड में सेलाइन वॉटर मिलाकर दो यूनिट बनाते थे। इस खून को पैक्ड रेड ब्लड सेल (पीआरबीसी) कहकर बेचा जाता था। इसके लिए सर्टिफाइड ब्लड बैंक के रैपर और बैग इस्तेमाल किया जाता था। इसमें शेखर अस्पताल, ओपी चौधरी क्लिनिक, मेडिसिन ब्लड बैंक, बीएनके ब्लड बैंक, सरकार ब्लड बैंक के रैपर और ब्लड बैग का इस्तेमाल हो रहा था। पूछताछ में पता चला है कि एक यूनिट ब्लड के लिए डोनर को 500 से 1,000 रुपये तक देते थे। इसके बाद मिलावटी खून को 2,000 से 4,000 रुपये तक में बेचते थे। शहर के साथ ही आसपास के अस्पतालों के पास गैंग से जुड़े लोग घूमकर जरूरतमंदों को फंसाते थे।
खून के काले कारोबार का खुलासा होने के बाद एसटीएफ ने कई विशेषज्ञों से संपर्क किया। विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार खून में सेलाइन वॉटर मिलाने से आरबीसी बोक्रेन (हिमोलाइज्ड) होता है। इस खून को चढ़ाने के बाद मरीज की तत्काल या कुछ समय बाद दिल का दौरा पड़ने से भी मौत हो सकती है। इतना ही नहीं बिना किसी जांच के खून लेने से एचआईवी, हेपेटाइटिस की चपेट में आने का भी खतरा रहता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अब तक करीब एक हजार से ज्यादा यूनिट खून बेच चुके हैं। खून के काले कारोबारियों की चिकित्सा संस्थानों के अंदर तक पहुंच है। ऐसे में जान बचाने के लिए लिया जाने वाला खून जानलेवा साबित होने का डरावना सच भी सामने आया है। केजीएमयू जैसे संस्थान तक में आए दिन दलाल पकड़े जाते हैं। केजीएमयू के शताब्दी फेज टू स्थित ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा का कहना है कि दलालों को रोकने के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। तीन सालों से आंख और थंब का इंप्रेशन लिया जाता है। ऐसे में डोनर का पूरा रेकॉर्ड रहता है। इतना ही नहीं, डोनर की काउंसिलिंग की जाती है और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही खून लिया जाता है। खुद ब्लड बैंक की प्रभारी का मानना है कि इतनी निगरानी के बाद भी महीने में एक-दो संदिग्ध सामने आते हैं।
एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि ये गिरोह प्रफेशनल लोगों का ब्लड निकालता था। नशे के लती ऐसे लोगों को 100 से 200 रुपये में लाया जाता और उनका ब्लड निकाला जाता। उसके बाद इस एक यूनिट ब्लड में सलाइन वॉटर, सादा पानी या दूसरी प्रकार के लिक्विड मिलाकर दो या तीन यूनिट ब्लड तैयार किया जाता था। डॉक्टरों ने बताया कि प्रफेशनल डोनरों के ब्लड में अधिकांश संक्रमण पाया जाता है। इनका ब्लड संक्रमित होता है इसलिए अस्पतालों और रेप्युटेड मेडिकल संस्थानों में इनका ब्लड नहीं लिया जाता है। यह गिरोह बिना किसी संक्रमण की जांच के ही ब्लड निकालकर मरीजों को बेचता था।
एसटीएफ ने बताया कि गिरोह के दलाल अस्पतालों के अंदर और बाहर घूमते रहते थे। वह यहां ऐसे मरीज के तीमारदार को पकड़ते थे जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती थी। इतना ही नहीं ये ऐसे मरीजों को तीमारदारों को अपने जाल में फंसाते थे, जो ज्यादा शिक्षित नहीं होते थे या ग्रामीण इलाकों के होते थे। एक ब्लड यूनिट का सौदा 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होता था। छापेमारी में एसटीएफ को मौके से लखनऊ के कई प्रतिष्ठित और बड़े ब्लड बैंकों के रैपर मिले हैं। गिरोह के लोग ब्लड बनाने के बाद उसके ऊपर यही रैपर प्रयोग करते थे। केजीएमयू में खून के काले कारोबार में कई बार कर्मचारियों, सुरक्षा गार्डों की मिलीभगत भी सामने आ चुके हैं। सितंबर में ही अमेठी निवासी बुजुर्ग को बिना डोनर ब्लड दिलाने का झांसा देकर साढ़े पांच हजार रुपये वसूलने के मामले में एक सफाईकर्मी को दोषी पाया गया था। सितंबर में ही पल्मोनरी विभाग में डॉक्टर की सूझबूझ से कमिशनखोरी के खेल का खुलासा हुआ था। इसमें प्राइवेट पथॉलजी का कर्मचारी ब्लड का सैंपल लेने आया था। इसके अलावा, पिछले साल ट्रॉमा सेंटर के दो गार्डों को भी दलाल के साथ मिलीभगत के आरोप में निलंबित किया गया था।
एसटीएफ के छापे के बाद विकास नगर स्थित मेडिसन हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक और निराला नगर के बीएनके हॉस्पिटल ऐंड ब्लड बैंक में सन्नाटा पसरा रहा। दोनों ही ब्लड बैंकों को बंद करवा दिया गया है। इन दोनों ब्लड बैंकों में विभिन्न ग्रुप के करीब 150 यूनिट ब्लड उपलब्ध रहता था।
125 Views