154 Views

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी ने की पुतिन से बात

नई दिल्ली,25 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। यूक्रेन ने दुनियाभर के देशों सहित भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से भी रूस को रोकने की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक कोई भी देश यूक्रेन की मदद को सामने नहीं आया है।
इस सब घटनाक्रम के बीच पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की। उन्होंने कहा कि एकमात्र बातचीत के माध्यम से ही मतभेदों को सुधारा जा सकता है। करीब 25 मिनट तक चली इस बात में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की।
बता दें कि रूस और नाटो के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं पीएम मोदी ने अपने लंबे समय से चल रहे विश्वास को दोहराकर कहा है कि नाटो और रूस के मतभेद सिर्फ और सिर्फ बातचीत और ईमानदारी से ही सुलझाए जा सकते हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की चिंता से राष्ट्रपति पुतिन को अवगत कराया। राष्ट्रपति पुतिन ने भी वहां फंसे छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा और सकुशल बाहर निकालने का भरोसा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top